ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरआशा के साथ स्टाफ नर्स की अभद्रता, संगठन आंदोलित

आशा के साथ स्टाफ नर्स की अभद्रता, संगठन आंदोलित

अम्बेडकरनगर संवाददाता आप की आवाज आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्र्री संगठन का एक प्रतिनिधि...

आशा के साथ स्टाफ नर्स की अभद्रता, संगठन आंदोलित
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 25 Oct 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर संवाददाता

आप की आवाज आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्र्री संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्साधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बेवाना पीएचसी पर आशा संगीता यादव के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की जांच कर दोषी नर्सों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

आशा स्वास्थ्य विभाग की धुरी है पर यहां तो अस्पताल में आशाओं के साथ ही अभद्रता की जा रही है। संगठन जिलाध्यक्ष ऊषा पटेल, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर सुनीता वर्मा, ब्लाक मंत्री लक्ष्मी वर्मा व अतिया हसन आदि आशाओं ने पीड़ित आशा के साथ सीएमओ को दिए गए पत्र में कहा है कि गत 22 अक्तूबर को आशा संगीता यादव प्रसव पीड़िता को लेकर बेवाना पीएचसी पर गई। स्टाफ नर्सों ने उसे धक्का देकर प्रसव कक्ष से बाहर निकाल दिया। कारण कि स्टाप नर्स मरीज से सुविधा शुल्क ऐंठना चाह रही थी। इतना ही नहीं स्टाप नर्सों ने पुलिस बुलाकर आशा को गिरफ्तार भी करवा दिया। जो बाद में कोतवाली अकबरपुर से रिहा हुई। दूसरे दिन संगीता यादव ने बेवाना पीएचसी प्रभारी इन्द्रेश यादव को घटना के संबंध में शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। संगठन जिलाध्यक्ष ऊषा पटेल ने कहा कि बेवाना पीएचसी पर इस तरह की घटनाएं आशाओं के साथ कई बार हो चुकी है। जिससे आशाओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलता है आशाओं का कार्यवहिष्कार जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें