ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर में बालिका को बहला फुसलाकर डेढ़ लाख की ठगी, कार्रवाई नहीं

अम्बेडकरनगर में बालिका को बहला फुसलाकर डेढ़ लाख की ठगी, कार्रवाई नहीं

भीटी। 12 साल की बालिका को बहला-फुसलाकर दुकानदार की ओर से डेढ़ लाख रुपया ठग

अम्बेडकरनगर में बालिका को बहला फुसलाकर डेढ़ लाख की ठगी, कार्रवाई नहीं
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 26 Feb 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

भीटी। 12 साल की बालिका को बहला-फुसलाकर दुकानदार की ओर से डेढ़ लाख रुपया ठग लिए जाने के मामले में भीटी पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पीड़ित और ठगी करने वाले दोनों पक्षों को फिर थाने बुलाया गया है।

भीटी थाने के चंदापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद धुरिया पुत्र स्वर्गीय राममिलन सब्जी का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पाई पाई जोड़ कर डेढ़ लाख रुपया अपने घर में एक बॉक्स में रखा था। पड़ोसी दुकानदार ने उनकी नाबालिग पुत्री दुर्गावती को बहला-फुसलाकर घर से सारा पैसा निकलवा लिया। नाबालिग को सोने चांदी के नकली गहने देकर और खाने पीने की चीजें लेकर बहलाया और अपने जाल में फंसाया। यह काम दुकानदार और दुकानदार की पत्नी दोनों ने मिलकर किया। घटना की जानकारी बीते 22 फरवरी को उस समय हुई जब सब्जी विक्रेता को पैसों की आवश्यकता पड़ी। पैसे लेने के लिए बाक्स के पास गया तो बॉक्स का कुंडा टूटा हुआ था और उसमें समस्त रुपया गायब था। घर में पूछताछ करने पर सब्जी विक्रेता की पुत्री ने बताया कि उसने बॉक्स में रखे पूरे रुपए निकालकर पड़ोसी दुकानदार गुड्डू की पत्नी बेबी को दे दिया है और उससे गहने खरीदे हैं और खाने-पीने की सामग्री भी ली है। इसके बाद पीड़ित ने दुकानदार के यहां जाकर पूछताछ की लेकिन दुकानदार गुड्डू और उसकी पत्नी ने साफ साफ मना कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में दुकानदार ने कुछ धन लेना स्वीकार किया। इसके बाद मामला 23 फरवरी को थाने पहुंचा। तीन दिन बीत जाने के बाद भी भीटी पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी है और न ही पीड़ित को कोई राहत प्रदान हुई है। बताया गया कि शुक्रवार को फिर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें