Illegal Clinic Sealed in Ambedkarnagar Fake Doctor to Face Charges अम्बेडकरनगर-अवैध रूप से संचालित बहलोलपुर का चित्रांशी क्लीनिक होगा सील, दर्ज होगा मुकदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsIllegal Clinic Sealed in Ambedkarnagar Fake Doctor to Face Charges

अम्बेडकरनगर-अवैध रूप से संचालित बहलोलपुर का चित्रांशी क्लीनिक होगा सील, दर्ज होगा मुकदमा

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के बहलोलपुर में एक अवैध क्लीनिक को सील किया गया है। बिना डिग्री के संचालित क्लीनिक के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कर जांच की, जिसमें फर्जी चिकित्सक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 29 Dec 2024 11:22 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-अवैध रूप से संचालित बहलोलपुर का चित्रांशी क्लीनिक होगा सील, दर्ज होगा मुकदमा

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बेवाना थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील किया जाएगा। बिना डिग्री के क्लीनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापामार कर निरीक्षण के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच के बाद फर्जी चिकित्सक को नोटिस थमा दिया गया है। अवैध रूप से संचालित बहलोलपुर के चित्रांशी क्लीनिक में आपरेशन के बाद महिला की मौत की शिकायत पर रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ के साथ छापामार कर निरीक्षण किया। मौके पर कथित सर्जन डॉ रामपाल प्रजापति निवासी बहलोलपुर (बनवा) थाना बेवाना मिला। साथ ही अवैध रूप से चित्रांशी क्लीनिक/अस्पताल संचालित मिला। निरीक्षण में अवैध क्लीनिक/अस्पताल में मरीज देखे जा रहे थे एवं दो आपरेशन के मरीज भर्ती थे। मौके पर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन, डिग्री व अन्य प्रपत्र नहीं मिला। गहन जांच में मिला कि कथित चिकित्सक के पास न तो कोई डिग्री है न ही क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है। फिर भी उसकी ओर से अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है, जो अवैधानिक है। क्लीनिक संचालक को नोटिस दी गई है। बताया गया है कि कथित चिकित्सक डॉ रामपाल प्रजापति निवासी बहलोलपुर (बनवा) थाना बेवाना का पुत्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। बेटे की मेडिकल की पढ़ाई की आड़ में रामपाल की ओर से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन ऑपरेशन भी करता है। कथित चिकित्सक के विरुद्ध महीनों से शिकायतें हो रही थीं।

पहले भी दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मुकदमा

बहलोलपुर में अवैध रूप से संचालित चित्रांशी क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी सील किया था। बिना पंजीयन संचालित क्लीनिक जहां सील हुआ था वहीं बिना डिग्री के ओपीडी और सर्जरी करने वाले फर्जी चिकित्सक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई थी। बेवाना पुलिस ने जांच के उपरांत धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद सिद्धार्थ ने बताया कि फर्जी चिकित्सक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हुई थी, मगर फिर से अस्पताल का संचालन होने लगा था। अब नए सिरे से कार्रवाई की जा रही है।

‘शिकायत पर जांच की गई है। नोटिस दी गई है। सील करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है।

डॉ राजकुमार, सीएमओ, अम्बेडकरनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।