ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसमाज को रोगमुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा चिकित्सालय: लल्लू

समाज को रोगमुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा चिकित्सालय: लल्लू

अम्बेडकरनगर। समाज को रोगमुक्त करने में चिकित्सालय निश्चित मील का पत्थर साबित होंगे।...

समाज को रोगमुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा चिकित्सालय: लल्लू
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 24 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। समाज को रोगमुक्त करने में चिकित्सालय निश्चित मील का पत्थर साबित होंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार भी कोरोना महामारी से सबक लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधा को चुस्त दुरुस्त करने में पूरी तरह से कृत संकल्पित है।

उक्त बातें अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने गुरुवार को ग्रामोदय आश्रम पीजी कॉलेज वीरसिंहपुर सरैया में ग्रामर्षि प़ रामकुमार पांडेय की 95वीं जयंती पर श्रीमती रमा पाण्डेय मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी होम का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने हरिओम पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल खोलकर उन्होंने अपने माता पिता के सपने को साकार किया है। इस अवसर पर उन्होंने 10 बेड का आक्सीजन प्लांट देने की घोषणा की। महाविद्यालय के प्रबंधक व पूर्व सांसद हरिओम पांडे ने भी अस्पताल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. राकेश चंद्र तिवारी ने अपने मार्मिक संबोधन में अस्पताल को ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बड़ा वरदान बताया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव व आने वाली लहर से बचने के लिए तैयारियों से लोगों को अवगत कराया। डॉ. शालिनी चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सालय खोलना भी समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है। इससे समाज और राष्ट्र आगे बढ़ता है।

अतिथियों को सम्मानित किया: पूर्व एडीएम राजा पाल सिंह की अध्यक्षता और डा. राजेश मिश्र के संचालन में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. मिथिलेश त्रिपाठी, अवधेश पांडेय बादल, पूर्व विधायक त्रिवेणीराम, डा. सत्येंद्र त्रिपाठी, रमाशंकर सिंह, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, डॉ. अनुपम पांडे, डॉ. राजाराम शर्मा, डॉ. राम प्रबल मिश्र, अनुराग पांडे, डॉ. दिनेश मिश्र, अवनीश पांडे, डॉ. राजेश तिवारी, विजय कुमार उपाध्याय, लेफ्टिनेंट हरीश सिंह, डॉ. चंद्र प्रकाश मिश्र, शिव शंकर मिश्र, काली सहाय पाठक, अरविंद श्रीवास्तव, राम केवल वर्मा, डॉ. विनोद तिवारी, पवन पांडे, डॉ. कमलेश पांडे व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें