ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरडीएम आवास से निकला हॉकी चैम्पियन

डीएम आवास से निकला हॉकी चैम्पियन

लखनऊ । मुख्य संवाददाता अंडर-19 हॉकी विश्व कप के क्वार्टरर फाइनल में यूरोप की...

डीएम आवास से निकला हॉकी चैम्पियन
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 02 Dec 2021 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ । मुख्य संवाददाता

अंडर-19 हॉकी विश्व कप के क्वार्टरर फाइनल में यूरोप की शीर्ष टीम बेल्जियम को हराने का सपना लखनऊ के शारदानन्द तिवारी ने पूरा किया। खेल के 21वें मिनट में पैनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने वाले शारदानन्द तिवारी के पिता को गुरुवार जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। जिलाधिकारी के एस्कॉर्ट के सुरक्षाकर्मी गंगा प्रसाद तिवारी होमगार्ड हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनके बेटे शारदानन्द ने डीएम आवास के विशालकाय प्रांगण में प्रैक्टिस की है। सुरक्षाकर्मियों के घर भी डीएम आवास के भीतर ही बने हैं।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने इस मौके पर कहा कि लौटकर आने के बाद शारदानन्द को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। उनको चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाने की भी बात चल रही है। शारदानन्द के गोल की वजह से ही भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2014 में डीएम आवास से चंद कदम दूर स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शारदानन्द मैच देखने गया था। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। खेलने का मन था तो उसने डरते हुए पिता से पूछा। पिता ने तुरंत अनुमति दे दी। कुछ समय तक केडी सिंह बाबू सोसायटी में प्रशिक्षण प्राप्त किया। गंगा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास किया है। डीएम कम्पाउंड में रोजाना वह आठ घंटे प्रेक्टिस करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें