ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरग्रामीणों के लिए सिरदर्द बनी आधी अधूरी नाली

ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बनी आधी अधूरी नाली

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम सहनेमऊ में नाली का निर्माण अधूरा होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। जल भराव के चलते आवागमन में कठिनाई होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त...

ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बनी आधी अधूरी नाली
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 13 Aug 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ग्राम सहनेमऊ में नाली का निर्माण अधूरा होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। जल भराव के चलते आवागमन में कठिनाई होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।सहनेमऊ में खड़ंजामार्ग के बीच से होकर बनने वाली अन्डरग्राउण्ड नाली का निर्माण पूरा नहीं हो सका। अन्डरग्राउण्ड नाली निर्माण के लिए खड़ंजा मार्ग को खोदा गया लेकिन इसके बनने में कुछ लोगों ने व्यवधान शुरू कर दिया जिससे नाली का निर्माण पूरा नहीं हो सका। अब बरसात के मौसम में आधी अधूरी नाली राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। इसमें छोटे-छोटे बच्चे गिर कर घायल होते रहते हैं। पास में मस्जिद होने से नमाजियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों तरफ से नाली का निर्माण कराया गया है बीच में कुछ दूर तक एक व्यक्ति नाली बनने में अवरोध उत्पन्न कर रहा है जिससे नाली का निर्माण रुका हुआ है। प्रशासन यदि सहयोग करे तो ग्राम पंचायत नाली निर्माण का कार्य पूरा कराने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें