Grand Procession Celebrates 12 Rabi ul Awal at Kichauchha Dargah and Basakhar दरगाह व बसखारी कस्बे में निकला 12 रबीउल अव्वल का जुलूस, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsGrand Procession Celebrates 12 Rabi ul Awal at Kichauchha Dargah and Basakhar

दरगाह व बसखारी कस्बे में निकला 12 रबीउल अव्वल का जुलूस

Ambedkar-nagar News - किछौछा में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह से 12 रबीउल अव्वल का ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। जुलूस में गंगा-जमुनी तहजीब और राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन हुआ। बसखारी में भी जुलूस का आयोजन हुआ, जिसमें कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 5 Sep 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
दरगाह व बसखारी कस्बे में निकला 12 रबीउल अव्वल का जुलूस

किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह और बसखारी कस्बे से 12 रबीउल अव्वल का ऐतिहासिक जुलूस बड़ी शान व शौकत से निकला। खुशनुमा माहौल में किछौछा दरगाह, बसखारी समेत अन्य क्षेत्रों के जुलूसों का समापन हुआ। इस दौरान गंगा, जमुनी तहजीब व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की मिसाल देखी गई। किछौछा दरगाह से अंजुमन फैजाने सिमना, अंजुमन शमा-ए-इस्लाम समेत विभिन्न अंजुमनों के सामूहिक पहल पर जुलूस निकाला गया। देर शाम को किछौछा दरगाह के जुलूस का सौहार्दपूर्ण माहौल में समापन हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना हामिद जिलानी, अतहर खां, फैजान खां, एसएम शब्बू समेत अन्य लोग शामिल रहे।

उधर कस्बा बसखारी में पूर्व सज्जादानशीन स्व. सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के आवास से 12 रबीउल अव्वल का जुलूस भी निकला। जुलूस का काफिला बसखारी बाजार, पूर्वी चौराहा, आजमगढ़ रोड होते हुए ग्राम डोड़ों के पास पहुंचा। देर शाम को बसखारी कस्बे के जुलूस का समापन सौहार्दपूण माहौल में हुआ। जुलूस में पीरजादा सै. खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, आले मुस्तफा, मोहम्मद अशरफ, जोहेब खान, कितमीर अशरफ, मो. खालिद, मेराज अहमद, सै. अजीज अशरफ, इकबाल अहमद, रईस खान, शेखू मियां, सै. कादिर अशरफ समेत अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।