ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरराजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षक विधायक को सौंपा ज्ञापन

राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षक विधायक को सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। राजकीय शिक्षक संघ के समूह ख के पदों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की...

राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षक विधायक को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 16 Feb 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। राजकीय शिक्षक संघ के समूह ख के पदों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की अनियमित पदोन्नति के खिलाफ शिक्षक विधायक ध्रुव त्रिपाठी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष यदुनाथ यादव ने कहा कि पदोन्नति केवल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से की जाय। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे राजकीय शिक्षकों की मांग को शासन तक पहुंचाएंगे।

जिलाध्यक्ष यदुनाथ यादव ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी का ग्रेड पे 4800 रुपए और अधीनस्थ राजपत्रित ग्रेड पे 5400 रुपए है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की पदोन्नति क्लास टू में करने के लिए आख्या मांगी जा रही है जो कि गलत है। वर्तमान में मांगी गई खंड शिक्षा अधिकारियों की गोपनीय आख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। यदि ऐसा किया जाता है तो यह वित्तीय अनियमितता होगी। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के तहत भरने वाले पदों को केवल माध्यमिक शिक्षा से 100 प्रतिशत किया जाय। उन्होंने बताया कि इसी के दृष्टिगत प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी को ज्ञापन देकर अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है। विधायक ने कहा कि राजकीय शिक्षकों की मांगों को शासन तक पहुंचाएंगे। इस दौरान जिला मंत्री इंद्रजीत यादव, सुरेश लाल श्रीवास्तव, डॉ. तारा वर्मा, गंगाराम, गजेंद्र पाल, रेनू वर्मा, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव, रजनी यादव, जितेंद्र पांडेय, प्रवीण सिंह, पारसनाथ पाल, डॉ. स्नेहलता वर्मा, दीपक सिंह, विद्या देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें