चोरी के आरोपी समेत पांच लोग गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों का धड़पकड़ अभियान जारी है। शनिवार को चलाए गए अभियान में पुलिस ने चोरी के आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जबकि शांतिभंग की आशंका में 14 लोग पाबन्द किए गए।
सम्मनपुर के उपनिरीक्षक संजय सिंह ने चोरी के आरोप में सर्वेशपुर निवासी नीरज यादव पुत्र मिठाईलाल यादव को गिरफ्तार करते हुए 1100 रुपए नगद तथा उसी गांव के ही राजकुमार पुत्र रमापति के कब्जे से तमंचा कारतूस समेत बरामद किया। हंसवर के कांस्टेबल सुनील सिंह यादव ने कटोखर निवासी कुमार सानू उर्फ पिन्टू पुत्र रामकिशुन के कब्जे से 10 लीटर कच्ची अवैध शराब, आलापुर के कांस्टेबल मोहम्मद अयूब ने हथिनाराज निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र केनई के कब्जे से चाकू एवं कांस्टेबल उपेन्द्र यादव ने मसेना मिर्जापुर निवासी इम्तियाज पुत्र अब्दुल रहमान के कब्जे से चाकू बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। यातायात नियमों का पालन न करने पर पुलिस ने 11 वाहनों का चालान किया जबकि शांतिभंग की आशंका में टांडा कोतवाली पुलिस व आलापुर ने दो-दो, सम्मनपुर एवं अहिरौली ने तीन-तीन तथा इब्राहिमपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
