पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थियों को न हो परेशानी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वित्तीय समावेशन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तय की गई। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना और पीएम सूर्य घर योजना पर चर्चा की...

अम्बेडकरनगर। बुधवार को अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में सभी बैंकों के जिला समन्वयक ने प्रतिभाग किया। बैठक में बीते माह तक के वित्तीय समावेशन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की जानकारी दी गई। पीएम सूर्य घर योजना में उपभोक्ता की बैंक की समस्याओं को अवगत कराया गया तथा लंबित आवेदनों का जल्द निस्तारण का निर्देश दिया गया। वहीं लोहिया भवन में गुरुवार से 18 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तहत स्वदेशी मेला आयोजित करने का बैंकों को निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




