ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने किसान: जिपं अध्यक्ष

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने किसान: जिपं अध्यक्ष

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में एक दिनी किसान मेला एवं गोष्ठी...

सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने किसान: जिपं अध्यक्ष
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 03 Sep 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन की अध्यक्षता में एक दिनी किसान मेला एवं गोष्ठी का आयोजन अकबरपुर विकासखंड परिसर में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी एवं सीडीओ घनश्याम मीणा मौजूद रहे।

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट हार इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राफ्ट रेज्डयू योजना के तहत आयोजित गोष्ठी व किसान मेला को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ लेकर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। पीएम की किसान सम्मान निधि योजना से कृषक भाई खेती किसानी के लिए समय-समय पर न केवल आर्थिक रूप से खुशहाल हो रहे हैं बल्कि अन्य योजनाओं से लाभान्वित होकर प्रदेश एवं देश की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण का निभा रहे हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि किसान खेती किसानी के साथ ही आर्थिक रूप से उन्नति करने के लिए कुक्कुट पालन, पशु पालन एवं मत्स्य पालन के लिए संचालित योजनाओं तथा उसमें मिलने वाले अनुदान का लाभ लेकर प्रदेश की प्रगति को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दे रहें हैं। डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए खजाना खोल दिया है। खेती किसानी के साथ ही जागरूक किसान सरकार की ओर से अनुदान लेकर पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन के अलावां वैज्ञानिक विधा से साग भाजी की खेती कर अच्छी आय कमा सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि वैज्ञानिक गोष्टी एवं किसान मेले की महत्ता तभी सार्थक होगी जब यहां से वैज्ञानिकों की ओर से दी जाने वाली सलाह को किसान आधुनिक तरीके से खेती करके लाभान्वित होंगे। उन्होंने सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान का शत प्रतिशत लाभ उठाने का आह्वान किया। उप कृषि निदेशक पीयूष राय ने किसानों को विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जबकि कृषि विज्ञान केंद्र पांती के वैज्ञानिक डॉक्टर रामजीत एवं डॉ प्रदीप कुमार ने आधुनिक विधा की नवीनतम तकनीक खेती करने के गुर बताए। किसान मेला एवं गोष्ठी में दर्जनों प्रगतिशील किसानों की मौजूदगी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें