Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFarmers 25 Bigha Crop Destroyed After Canal Embankment Breaks in Ambedkarnagar
माइनर की पटरी टूटने से फसल डूबी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील क्षेत्र में अमरौला माइनर की टेल के पास पटरी टूटने से किसानों की 25 बीघा फसल डूब गई। किसानों का कहना है कि स्थ्लवा गांव के निकट टेल की सफाई नहीं हुई थी। माइनर में पानी...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 27 Dec 2024 05:09 PM

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अमरौला माइनर की टेल के पास पटरी टूट जाने से किसानों की करीब 25 बीघा फसल डूब कर नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि स्थ्लवा गांव के निकट टेल की सफाई नहीं करायी गई है। माइनर में पानी छोड़ने के बाद पटरी टूट गई। ग्रामीणों के विरोध पर जेसीबी से माइनर के बीच बांध बनाकर पानी रोका गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।