ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरनिर्धारित दर पर होंगी आवश्यक सामानों की बिक्री

निर्धारित दर पर होंगी आवश्यक सामानों की बिक्री

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जलालपुर महेन्द्र पाल सिंह ने सब्जी आढ़तियों की बैठक करके तय किया कि सब्जीमंडी अब मालीपुर रोड पर...

निर्धारित दर पर होंगी आवश्यक सामानों की बिक्री
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 27 Mar 2020 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जलालपुर। हिन्दुस्तान संवाद

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उपजिलाधिकारी जलालपुर महेन्द्र पाल सिंह ने सब्जी आढ़तियों की बैठक करके तय किया कि सब्जीमंडी अब मालीपुर रोड पर लगेगी। उन्होंने उद्योग व्यापार मंडल की बैठक करके व्यापारियों के समक्ष जिलाधिकारी को भेजी गयी किराना सामानों की मूल्य दर भी बताया। एसडीएम ने कहा कि निर्धारित दर पर ही आवश्यक उपभोक्ता सामानों की बिक्री होगी। किराना व्यापारियों को सूची भी दी गयी। इस सूची से ज्यादा रेट पर सामान देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। एसडीएम ने पुलिस, जिला प्रशासन, यूपी 112 को काल कर मदद लेने का आह्वान किया है। साथ ही बताया है कि कालाबाजारी करने के खिलाफ टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर काल कर सकते हैं। मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के लिए 18001800300 पर काल कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें