Emergency Services at Mahamaya Medical College Under Scrutiny Staff Shortages Identified अम्बेडकरनगर-नामित अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी व्यवस्था का जायजा लिया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsEmergency Services at Mahamaya Medical College Under Scrutiny Staff Shortages Identified

अम्बेडकरनगर-नामित अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी व्यवस्था का जायजा लिया

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का दौरा कर प्रो. एलडी मिश्र ने इमरजेंसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और तकनीशियनों की भारी कमी सामने आई। सरकार ने नई पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 13 Sep 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-नामित अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी व्यवस्था का जायजा लिया

सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की जमीनी हकीकत जानने के लिए नामित अधिकारी प्रो.एलडी मिश्र ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी सामने आई है। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने नई पहल की है। सरकार ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर को नोडल अधिकारी नामित किया। नामित अधिकारी प्रो.एलडी मिश्र ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कालेज प्रशासन ने कर्मचारियों की कमी से उन्हें अवगत कराया।

यही नहीं कर्मचारियों की मांग के लिए शासन को जो पत्र भेजा गया था, उसका भी पुलिंदा कालेज प्रशासन ने सौंपा। मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के 255 पद हैं जिनमें से महज 69 नर्स ही कार्यरत हैं। मेडिकल कॉलेज में ओटी तकनीशियन, आईसीयू और डायलिसिस के एक भी तकनीशियन नही हैं। यही हाल सीनियर रेजिडेंट का है। अलग अलग विभागों के कुल 44 रेजिडेंट होने चाहिए लेकिन इनकी संख्या तकरीबन आधे से भी कम है। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज में ईएमओ भी कम हैं, जिसके कारण कॉलेज संचालन में रुकावट आ रही है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित पटेल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।