ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसमाज सेवा के बिना शिक्षा अधूरी है: अरविंद

समाज सेवा के बिना शिक्षा अधूरी है: अरविंद

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता श्रीमती सत्यवती देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी चनगा नरहरपुर में...

समाज सेवा के बिना शिक्षा अधूरी है: अरविंद
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरWed, 31 Mar 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता

श्रीमती सत्यवती देवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी चनगा नरहरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को समारोहपूर्वक हुआ। शिविरार्थियों ने तमाम रचनात्मक कार्यों से ग्रामवासियों को उत्प्रेरित करने में अपनी महती भूमिका निभाई। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया गया।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधक अरविंद कुमार पांडे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को जगाने में जो रुचि दिखाई है वह सराहनीय है। राष्ट्रीय सेवा योजना देश सेवा के अनुभवों से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राएं भविष्य में अपना मुकाम तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के बिना शिक्षा अधूरी है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. गिरीश चंद दुबे ने कहा कि लोगों को साफ-सफाई, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना तथा राष्ट्र निर्माण में सहयोग देना ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईटीआई कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डीपी सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधि बहुत ही आवश्यक है। छात्र-छात्राएं प्रतिदिन समाज सेवा के लिए कुछ समय जरूर निकालें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिव मूर्ति कनौजिया ने सात दिनों में शिविरार्थियों की गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए अपेक्षा जताई कि बच्चों ने जो भी कुछ सीखा है वह ज्ञान दूसरों में जरूर बाटेंगे तभी शिविर की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। समारोह का संचालन डॉ. दिनेश चंद्र मिश्र ने किया। विभा सिंह, मोनिका दुबे, रिया पांडे, सिंपी शर्मा, प्रज्ञा मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विक्रम, राजेंद्र धुरिया व अन्य छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर नीरज पांडे, संतोष कुमार, निखिल कुमार, रमेश पांडे व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें