डीएम व एसपी ने संभव अभियान का शुभारंभ कियाडीएम व एसपी ने संभव अभियान का शुभारंभ किया
भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील में शनिवार को जनसुनवाई के बाद संभव अभियान-04 का शुभारंभ...
भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील में शनिवार को जनसुनवाई के बाद संभव अभियान-04 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। साथ ही सभी को सहजन का पौध वितरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल और सीओ सुरेश कुमार मिश्र ने संभव अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान स्टाल पर लगे विभिन्न प्रकार के खाद्य समूहों तथा रेसीपी का अवलोकन अधिकारियों ने किया। सम्भव अभियान की आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयों ने रंगोली भी बनाई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी भीटी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी, मुख्य सेविका समेत तमाम आंगनबाड़ी कार्यक्त्रिरयां मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।