स्टेडियम की टीम ने जीती हॉकी प्रतियोगिता
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में डिस्ट्रिक्ट लेवल हॉकी सेवन ए साइड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें स्टेडियम टीम ने भानमति हॉकी टीम को चार एक से हराकर ट्रॉफी जीती। सेमीफाइनल में स्टेडियम और भानमति ने अपने-अपने मैच जीतकर...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डिस्ट्रिक्ट लेवल हॉकी सेवन ए साइड चैंपियनशिप भानमती स्मारक महाविद्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य एवं पुरस्कार वितरण बतौर मुख्य अतिथि जिला हॉकी संघ के सचिव हनुमान प्रताप सिंह ने किया। एकलव्य स्टेडियम, प्राइमरी स्कूल अफजलपुर, जूनियर हाईस्कूल अफजलपुर और भानमति स्मारक हॉकी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, जिसमें पहला मैच स्टेडियम वर्सेज प्राइमरी अफजलपुर स्कूल के बीच हुआ और स्टेडियम ने तीन एक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल भानमति हॉकी टीम वर्सेस जूनियर स्कूल अफजलपुर के बीच खेला गया जिसमें भानमती हॉकी टीम ने अफजलपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। चैंपियनशिप का फाइनल मैच स्टेडियम वर्सेस भानमति हॉकी टीम के बीच खेला गया जिसमें हॉकी स्टेडियम ने भानमती को चार एक से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला हॉकी कोच अदनान की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो गांव की पगडंडियों से छोटे-छोटे बच्चों को लाकर हाकी की ट्रेनिंग दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।