ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरजिला अस्पताल: गायनी टेक्नीशियन में कोरोना का संक्रमण

जिला अस्पताल: गायनी टेक्नीशियन में कोरोना का संक्रमण

अम्बेडकरनगर। कोरोना के कहर से जिला अस्पताल मुक्त नहीं हो पा रहा है। एक बार फिर जिला अस्पताल के भीतरी भाग में कोरोना का वायरस पहुंच गया है। इस बार संक्रमण का अटैक ऑपरेशन थियेटर में हुआ है। गायनी ओटी...

जिला अस्पताल: गायनी टेक्नीशियन में कोरोना का संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSun, 19 Jul 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। कोरोना के कहर से जिला अस्पताल मुक्त नहीं हो पा रहा है। एक बार फिर जिला अस्पताल के भीतरी भाग में कोरोना का वायरस पहुंच गया है। इस बार संक्रमण का अटैक ऑपरेशन थियेटर में हुआ है। गायनी ओटी के टेक्नीशियन में कोरोना का संक्रमण मिला है।गायनी के ऑपरेशन थियेटर के टेक्नीशियन पंकज कुमार की तबियत अचानक खराब हुई। शनिवार को ट्रूनॉट से कोविड की जांच कराई गई। जांच में संक्रमण कोरोना का संक्रमण मिलने से खलबली मच गई है। आनन-फानन में जिला अस्पताल के प्रसव कक्ष (लेबर रूम) और गायनी के आपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया गया है। सीएमएस डा. पीएन यादव ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय तिवारी ने गायनी के सम्पूर्ण अनुभाग यानि लेबर रूम और गायनी ओटी को 48 घण्टे के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। इस अवधि में सभी अनुभाग का सेनेटाइजेशन होगा। इस अवधि में प्रसव से सम्बंधित चिकित्सा सेवा जिला अस्पताल में ठप रहेगी। सेवा को निकटतम सीएचसी को संदर्भित किया जाएगा। जिला अस्पताल के अब तक 10 स्टाफ में कोरोना का संक्रमण मिल चुका है। इसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से लेकर फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड ब्याय, स्पीपर तक शामिल हैं। सीएमएस रहे डा. एसपी गौतम की जहां मौत हो चुकी है, वहीं अन्य सभी स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से घर लौट चुके हैं। कई तो फिर से ड्यूटी भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें