ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरगरीब परिवारों को राशन किट के साथ पौधे का वितरण किया

गरीब परिवारों को राशन किट के साथ पौधे का वितरण किया

कोविड-19 के कारण देश में उत्पन्न हुई विषम परिस्थिति के कारण घोषित लॉकडाउन के चौथे चरण में गरीब रोजेदारों के परिवारों को ईद का पर्व उल्लास पूर्वक मनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद...

गरीब परिवारों को राशन किट के साथ पौधे का वितरण किया
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 22 May 2020 11:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। कोविड-19 के कारण देश में उत्पन्न हुई विषम परिस्थिति के कारण घोषित लॉकडाउन के चौथे चरण में गरीब रोजेदारों के परिवारों को ईद का पर्व उल्लास पूर्वक मनाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव एवं मोहम्मद जावेद राईन विशेष राशन किट के साथ एक पौध का वितरण कर रहे हैं। शुक्रवार को समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक एवं क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह के हाथों आजाद फ्रूट कंपनी बसखारी पर गरीब परिवारों को राशन किट और पौधे का वितरण कराया।राशन किट व पौधों का वितरण करते समय एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक ने कहा कि समाजसेवी शरद यादव पर्यावरण के साथ लोगों की आवश्यकताओं का भी ख्याल कर रहे हैं, जो सराहनीय कार्य है। सीओ अमर बहादुर ने भी शरद यादव के कार्यों की सराहना की। विशेष राशन किट में अरहर दाल, चना, बेसन, सूजी, सरसों तेल, चावल, आटा, आलू, प्याज, नमक, चिप्स, साबुन, वाशिंग पाउडर, डिटाल साबुन, चाय पत्ती, ब्रश, मंजन, तरबूज, मेवा मिश्री के साथ एक जोड़ी लेडीज वस्त्र, एक जोड़ी जेंट्स वस्त्र, टोपी, चप्पल के साथ अन्य जरूरी कुछ वस्तुओं को वितरित किया। इस दौरान सहयोगी टीम के सदस्य मोहम्मद इरफान, अहमद अंसारी, मुन्ने खान, मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद नदीम, राजा बाबू, अभिषेक यादव बड़े बाबू, मोहम्मद दानिश, सलिल यादव, बजरंगी लाल सोनी जेई, राम नरेश यादव उर्फ मुन्ना यादव, जितेंद्र प्रसाद जायसवाल मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने सभी लोगों से आरोग्य सेतु एप्स लोड करने का आह्वान करते हुए इस वैश्विक महामारी से गरीबों व मजलूमों के सामने उत्पन्न हुए संकट के दौरान पड़ने वाले पवित्र रमजान माह में रोजेदारों व गरीब परिवारों की सहायता को पुनीत व सौभाग्य का कार्य बताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें