ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर, प्रधानाचार्य पर 16 लाख के गबन की जांच डीआईओएस करेंगे

अम्बेडकरनगर, प्रधानाचार्य पर 16 लाख के गबन की जांच डीआईओएस करेंगे

नगर के डा.जीके जेतली इंटर कालेज के शिक्षकों की शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध 16 लाख रुपए से अधिक गबन के आरोपों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया...

अम्बेडकरनगर, प्रधानाचार्य पर 16 लाख के गबन की जांच डीआईओएस करेंगे
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 13 Feb 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के डा.जीके जेतली इंटर कालेज के शिक्षकों की शिकायत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध 16 लाख रुपए से अधिक गबन के आरोपों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को सौंपी है। डा.जीके जेतली इंटर कालेज अकबरपुर के कुछ शिक्षकों व प्रधानाचार्य के बीच विवाद गहराता जा रहा है। शिक्षक सरयू प्रसाद पांडेय, गिरीश चन्द्र पांडेय, दीनानाथ दुबे, अमित कुमार व राजेश कुमार गुप्त ने बीते दिनों संयुक्त शिक्षा निदेशक को शिकायती पत्र देकर प्रधानाचार्य विनय कुमार पर नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया था। मनमाने ढंग से पत्र व्यवहार करने व विभिन्न निधि की रकम का समायोजन संबंधित खाते में न करने की शिकायत की गई थी। शिकायती पत्र में यह कहा गया था कि छात्रों से विभिन्न प्रकार के शुक्ल लिए जाते हैं लेकिन बीते चार वर्ष उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। इसमें प्रति छात्र पांच सौ रुपए वसूली की शिकायत की गई है। पत्र में कहा गया है कि पिछले चार साल में करीब सौलह लाख रुपए का गबन व हेराफेरी की गई है। शिक्षकों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने डीआईओएस को पत्र प्रेषित कर जांच का निर्देश दिया है।फर्जी शिकायत कर रहे शिक्षक: प्रधानाचार्यइस मामले में प्रधानाचार्य विनय कुमार का कहना है कि व्यावसायिक शिक्षक गिरीश चन्द्र पांडेय समेत कई शिक्षक छात्रों से फर्जी शिकायती पत्र दिलाकर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि बीते आठ जनवरी को यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान गिरीश चन्द्र पांडेय ने परीक्षार्थियों से उपस्थित पत्रक पर अंगूठा नहीं लगवाया जिससे परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसकी शिकायत प्रशासन से नियुक्त पर्यवेक्षक ने भी किया। जिसपर गिरीश चन्द्र पांडेय को कारण बताओ नाटिस जारी की गई थी। इससे बौखलाकर वह छात्रों से फर्जी शिकायती पत्र दिला रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें