ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरदीपक वर्मा बने कांग्रेस सूचना अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन

दीपक वर्मा बने कांग्रेस सूचना अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन

अम्बेडकरनगर। कांग्रेस पार्टी ने संगठन को और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं...

दीपक वर्मा बने कांग्रेस सूचना अधिकार विभाग के जिला चेयरमैन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 16 Sep 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। कांग्रेस पार्टी ने संगठन को और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है। कटेहरी निवासी दीपक वर्मा की कार्यकुशलता से प्रभावित होकर कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग के जिला का चेयरमैन बनाया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कटेहरी निवासी दीपक वर्मा को उनकी कार्यकुशलता और संगठन के प्रतिनिष्ठा के दृष्टिगत जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी दी है। जिम्मेदारी दिए जाने पर पार्टी जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेन्द्र ने बधाई देते हुए संगठन को जिले के समस्त ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत एवं ब्लाक स्तर की कमेटी बनाकर दीपक अपने दायित्यों का सुचारु रूप से निर्वहन करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, डॉ विजय शंकर तिवारी, अवधेश कुमार मिश्र, संजय तिवारी, परमानंद शर्मा, सुनील सिंह, सुनील मिश्र, महली प्रसाद राजभर, गुलाम रसूल, अनंत बहादुर सिंह, अमित जायसवाल, आलोक पाठक ने बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें