दो खाद विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में कृषि विभाग ने उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया। खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानदारों का लाइसेंस निलम्बित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने दुकानदारों...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने एवं निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानदारों का लाइसेंस निलम्बित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने खाद के दुकानदारों के यहां जाकर स्थलीय निरीक्षण कर स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर सत्यापन किया। रगड़गंज में स्थित इफको के केन्द्र पर वितरक अखिलेश कुमार वर्मा को निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन के द्वारा ही खाद बिक्री करने के निर्देश दिए। मेसर्स सत्य प्रकाश वर्मा एवं सत्य गोबिन्द खाद भंडार का लाइसेंस अनिमितता पाए जाने पर निलम्बित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया।
उन्होंने बताया कि अगस्त माह में यूरिया 41253 एमटी के सापेक्ष 38609 एमटी, डीएपी 5326 के सापेक्ष 8326 व अन्य खाद लक्ष्य के सापेक्ष अधिक आ चुकी है। सहकारिता एवं निजी क्षेत्र को मिलाकर मौके पर यूरिया 5990 एमटी, डीएपी 2903 एमटी, एनपीके 969 एमटी, एसएसपी 5808 एमटी व एमओपी 232 एमटी उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से किसी प्रकार की समस्या पर कन्ट्रोल रूप नम्बर 9455485475 पर शिकायत दर्ज कराने का आह्वान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




