ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरदो और थानों में बढ़ा में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

दो और थानों में बढ़ा में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का दायरा निरन्तर बढ़ता जा रहा है। संक्रमण का दायरा दो और थानों में बढ़ गया है। अकबरपुर, आलापुर, जहांगीरगंज, जलालपुर के बाद अब संक्रमण थाना अहिरौली और...

दो और थानों में बढ़ा में बढ़ा कोरोना का संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 10 Aug 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का दायरा निरन्तर बढ़ता जा रहा है। संक्रमण का दायरा दो और थानों में बढ़ गया है। अकबरपुर, आलापुर, जहांगीरगंज, जलालपुर के बाद अब संक्रमण थाना अहिरौली और सिकन्दरपुर में भी पहुंच गया है। रविवार को एक दीवान, तीन आरक्षी और चार नागरिकों में संक्रमण पाया गया। दूसरी ओर दो बीमार में लखनऊ में संक्रमण मिला है। एक सीआरपीएफ जवान में भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।छह और में कोरोना का संक्रमण मिलने से जिले में जहां संक्रमित होने वालों की संख्या 365 हो गई। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को सिकन्दरपुर थाने के तीन आरक्षी आशुतोष तिवारी, विजय प्रकाश व कुलदीप अहिरौली थाने के दीवान गुलाब सिंह में कोरोना का संक्रमण मिला है। बताया कि टांडा ब्लाक के शादीपुर के दो लोगों में रैपिड एंटीजन टेस्ट से पता चला है। वहीं जिले के बीमार दो लोग इलाज कराने क्रमश: लखनऊ के केजीएमसी और चंदन हास्पिटल में गए थे। जहां जांच में क्रमश: मुमताजगंज और महुवर के लोगों कोरोना का संक्रमण मिला। बताया कि जिले निरोधात्मक कार्रवाई हो रही है। वहीं भीटी हिन्दुस्तान संवाद के अनुसार वहीं भीटी के दाउदपुर के एक सीआरपीएफ जवान में संक्रमण मिला है। कोरोना के सामान्य लक्षण न होने पर जवान अनिल कुमार यादव को होम आइसोलेशन किया गया है।327 का जांच को भेजा सैम्पल: जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आशुतोष सिंह ने बताया कि अब तक 22187 की जांच के लिए आरटी पीसीआर का सैम्पल लिया जा चुका है। 20277 की रिपोर्ट आ चुकी है। बताया कि रविवार को 327 का आरटी पीसीआर का सैम्पल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। बताया कि 1583 सैम्पल की जांच रिपोर्ट अभी पेडिंग में है।सक्रिय मरीजों की संख्या है 133: जनपद में कुल 365 में संक्रमण मिल चुका है। इसमें से 13 की मौत हो चुकी है। 220 लोग ठीक हो चुके है। मौके पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 133 है। सभी का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज हो रहा है। अपर सीएमओ एवं कोविड नोडल डा. एके गुप्ता ने बताया कि 16 लोग लखनऊ के ऐरा मेडिकल कालेज, केजीएमयू आरएमएल मेयो हास्पिटल, चंदन हास्पिटल और अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें