Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsConversion couple daughter and son-in-law arrested

धर्मांतरण कराने वाला दम्पति, बेटी और दामाद गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाने की पुलिस ने दलित परिवार को लालच देकर मुस्लिम धर्मांतरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 1 Sep 2023 10:55 PM
share Share
Follow Us on

दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाने की पुलिस ने दलित परिवार को लालच देकर मुस्लिम धर्मांतरण कराने वाले अंतरराज्यीय धर्मांतरण गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की तहरीर पर इन लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, धमकी के साथ ही एससी एसटी तथा विधि विरुद्ध धर्मांतरण की धारा में केस दर्ज किया गया है।

मालीपुर थाना क्षेत्र के ताराकला गांव की दलित इंद्रावती की दी गई तहरीर के अनुसार उसका भाई श्यामलाल कुछ वर्ष पहले यहां से अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मुंबई चला गया। वहां अज्ञात मुस्लिम मौलाना ने उसका धर्मांतरण करा दिया और यह मोहम्मद हुसैन बन गए। इन्होंने मुंबई निवासिनी एक मुस्लिम महिला मुमताज से निकाह कर लिया, जब उनकी बेटी हिना रब्बानी विवाह योग्य हुई तो इन्होंने वाराणसी निवासी विक्की उर्फ विकास त्रिपाठी का धर्मांतरण और सुन्नत कराकर पहले अब्दुल रहमान शेख बनाया और फिर अपनी बेटी हिना शेख से निकाह करा दिया। माता प्रतापी देवी की मौत के बाद कुछ दिन पहले यह अपने पूरे परिवार के साथ ताराकला गांव आया और उन लोगों को दो लाख रुपए नगद, उसके नाम की पूरी जमीन का लालच देकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बाध्य करता रहा। जब वे लोग मुस्लिम बनने के लिए तैयार नहीं हुए तो वह 30 अगस्त को पत्नी, दामाद और बेटी के साथ घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक गाली गलौज देकर अपमानित करने लगा। पुलिस ने पीड़िता इंद्रावती की तहरीर पर मोहम्मद हुसैन उर्फ श्यामलाल, अब्दुल रहमान उर्फ विकास त्रिपाठी, हिना अब्दुल रहमान शेख और मुमताज के विरुद्ध धर्मांतरण, एससी एसटी, घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें