ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरखेत खलिहान में भी नजर आने लगे हैं दावेदार

खेत खलिहान में भी नजर आने लगे हैं दावेदार

सैदापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गांव का मौहाल बदल दिया है। गांव के सत्ता...

खेत खलिहान में भी नजर आने लगे हैं दावेदार
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 16 Apr 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सैदापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने गांव का मौहाल बदल दिया है। गांव के सत्ता की चाह ने दावेदारों को मतदाताओं के ड्योढ़ी पर मत्था टेकने के लिए मजबूर तो कर ही दिया है प्रत्याशी अब खेत खलिहान में भी नजर आने लगे हैं। सुबह किसान खेत में फसल काटने पहुंचे इसके पहले ही पगडंगी पर प्रत्याशी दिखाई दे रहे हैं।

प्रधान जी अभी वोट की मिन्नत मांग हटे नहीं पता चला कि जिला पंचायत प्रत्याशी पहुंच गए। कल तक मुहंमागी रकम देने पर मजदूर नहीं मिलते थे वहीं चुनावी माहौल में प्रत्याशी फ्री में फसल कटवाने की बात कहकर वोटरों को लुभाने में लगे हैं। खासतौर पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार तो तत्काल फसल कटवाने से लेकर मड़ाई तक कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। यानी मतदाताओं को रिझाने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। दावत और शराब पार्टी देने के लिए दावेदार बेताब तो वहीं सरकारी महकमा पूरी तरह सख्त है। चुनाव में लुभावना देने वाले दावेदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने के मूड में है। यूं कहें कि प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराना चाहती है। सुरक्षित सीटों पर प्रत्याशी तो फसल तक कटवाने का जिम्मा ले रहे हैं, जबकि चुनाव से पहले कोई हाल-चाल लेने के लिए तैयार नहीं था। इस बार पंचायत चुनाव ऐसे समय में पड़ा जब पहले होली का पर्व था और अब रबी के फसलों की कटाई हो रही है। चुनावी माहौल है, सुबह-शाम किसान खेत खलिहान में अपनी मेहनत को संजोने में लगा है, जिसके कारण सुबह-शाम गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। चुनाव नजदीक है प्रत्याशियों की बेचैनी चरम पर है। कारण कि मतदाता खुलने के लिए तैयार नहीं है। जो गरीब साल भर नमक रोटी खाकर जीवन गुजारते हैं वो किसी के बहकावे में नजर आते नहीं दिख रहे हैं। कारण कि प्रत्याशियों को अब उनमें भी अपना भविष्य दिख रहा है। खाने पीने के साथ ही अन्य प्रदेशों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी बुलाने की प्रत्याशियों में प्रतिस्पर्धा चल रही है। अब देखना है कि प्रवासी मजदूर आने के बाद किसके पक्ष में मतदान करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें