ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर में गोवंशों का प्राथमिकता के आधार पर करें संरक्षण: डीएम

अम्बेडकरनगर में गोवंशों का प्राथमिकता के आधार पर करें संरक्षण: डीएम

अम्बेडकरनगर । शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गोवंश स्थलों के संरक्षण के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोवंशों का संरक्षण...

अम्बेडकरनगर  में   गोवंशों का प्राथमिकता के आधार पर करें संरक्षण: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरWed, 16 Sep 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर । शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गोवंश स्थलों के संरक्षण के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गोवंशों का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि तहसील व ब्लाक स्तर के अधिकारी मौके पर जाकर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने रामनगर खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वृहद गौ संरक्षण केन्द्र अखलासपुर के बाउंड्री वाल कार्य गंभीरता से लेते हुए तत्काल पूरा कराना सुनिश्चित करें। पशु आश्रय स्थल विकास खंड जलालपुर के कल्याणपुर मे चरही, सेड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड को मौसम को देखते हुए अभी से जानवरों के बचाव के लिए विशेष ध्यान दें। पशुओं के खान पान हरा चारा भूसा, पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीवीओ को निर्देश देते हुए कहा कि रोड में कहीं भी छुट्टा पशु घूमते मिले तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, सीवीओ डा. एसके सिंह, पशु चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें