ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरमामूली विवाद में दो समुदायों में टकराव, 20 गिरफ्तार

मामूली विवाद में दो समुदायों में टकराव, 20 गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। बेवाना थाना क्षेत्र के बांसगांव में रविवार की रात्रि दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट के साथ पथराव भी हुआ। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पर कई थानों की...

मामूली विवाद में दो समुदायों में टकराव, 20 गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 01 Sep 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। बेवाना थाना क्षेत्र के बांसगांव में रविवार की रात्रि दो समुदायों में जमकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट के साथ पथराव भी हुआ। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने दोनों तरफ से करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि बांसगांव निवासी सुनील कुमार यादव के भांजे आदित्य यादव और अमन यादव रविवार की शाम को शौच के लिए खेत में गए थे। दोनों बच्चे शौच के बाद गांव के ही मो. कमाल की ट्यूब्वेल से पानी छू रहे थे। इस दौरान मो. परवेज पुत्र मो. सलीम बच्चों के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मो. परवेज ने बच्चों को दौड़ा लिया। बच्चे भागकर अपने घर में घुस गए। आरोप है कि परवेज, मो. इरफान, अब्दुल हलीम, मो. अख्तर, मो. साकिब, रमजान, रज्जब अली, अब्दुल गनी, मो. मुख्तार खान, सलाउद्दीन ने घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट में आदित्य यादव, अमन यादव, मुकेश यादव व अन्य को चोटे आई हैं। उधर दूसरे पक्ष के परवेज पुत्र सलीम ने थाने में दिए तहरीर में आरोप लगाया है मुकेश यादव, अमन यादव, सुनील यादव, मंशाराम यादव, रितेश यादव, संजीव यादव, तुषार यादव, उमेश कुमार, रमेश यादव, राकेश कुमार यादव ने बच्चों के विवाद में घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे और ईंट पत्थर से मारपीट की। दोनों पक्षों में बवाल से दोस्तपुर-महरुआ मार्ग पर बांसगांव में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने लगा। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने से क्षेत्र में तनाव बढ़ने लगा। इस दौरान उपद्रवियों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस असहाय नजर आई। सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया। बेवाना थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से 20 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा, धमकी समेत अन्य वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें