ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरगोविंद साहब मेले की तैयारी समय से पूरी करें: डीएम

गोविंद साहब मेले की तैयारी समय से पूरी करें: डीएम

तैयारी बैठक डीएम ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए निर्देश तीन दिसम्बर से शुरू हो...

गोविंद साहब मेले की तैयारी समय से पूरी करें: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 11 Nov 2022 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

तैयारी बैठक

डीएम ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए निर्देश

तीन दिसम्बर से शुरू हो रहा है पूर्वांचल का ऐतिहासिक गोविंद साहब मेला

मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध विद्युतापूर्ति किए जाने के निर्देश

चित्र परिचय-11एएमबीपी22-शुक्रवार को गोविंद साहब में मेला तैयारी बैठक करते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन

देवरिया बाजार, संवाददाता। पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को देर शाम डीएम सैमुअल पॉल एन ने प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ गोविंद साहब डाक बंगले में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने आगामी तीन दिसंबर को गोविंद दशमी पर्व से शुरू हो रहे ऐतिहासिक मेले से पूर्व सभी तैयारियां पूरी किए जाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने विद्युत विभाग को मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति दिए जाने के निर्देश भी दिए।

मेला तैयारी व्यवस्था की बिंदुवार चर्चा करते हुए डीएम ने उपस्थित संबंधित विभागों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए 25 नवंबर तक सारे कार्य हर हाल में पूरा कर लें। डीएम ने महात्मा गोविंद साहब की आस्था के प्रति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मेले में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान देते हुए शौचालय आदि की सफाई समय से पूरी कर उसे संचालित कर लिया जाए। वहीं एडीएम अशोक कुमार कन्नौजिया ने मेले के दौरान लगाए गए कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा उदासीनता क्षम्य न किए जाने की कड़ा संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक की गैरमौजूदगी में उपस्थित सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार ने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न करने की सख्त हिदायत दी। डीएम ने बताया कि दस दिन बाद मेला तैयारी की पुन: बैठक की जाएगी, तब तक सारे कार्य पूरे हो जाने चाहिए।

उन्होंने मेले में स्वच्छ पेयजल एवं सुलभ शौचालय की अतिरिक्त व्यवस्था कर स्वच्छता का संदेश दिए जाने की बात भी कही है। जिलाधिकारी ने इस बार मनोरंजन संसाधनों पर विशेष छूट दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस बार सबको समय से परमिशन दिया जाएगा। इस दौरान सरोवर में स्नान करते समय बैरिकेटिंग, गोताखोर एवं नाविक की व्यवस्था मुस्तैद रखने का भी निर्देश दिया है। आलापुर एसडीएम रोशनी यादव ने सभी कार्य समय से पूर्ण किए जाने का भरोसा दिलाया है। बैठक में डीडीओ वीरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डा पीके बादल, जिला पंचायत के एएमओ श्रीकांत दुबे, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महाबीर सिंह, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा, ईओ किछौछा मनोज सिंह एवं थानाध्यक्ष कटका आलापुर अतरौलिया के अलावा जिला पंचायत, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, अग्निशमन, आपूर्ति जल निगम परिवहन एवं आबकारी विभाग के अलावा अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में गोविंद साहब न्यास परिषद अध्यक्ष बाबा भगेलू दास, प्रेमदास, वीरेंद्र दास, मेला समिति अध्यक्ष भौमेन्द्र सिंह पप्पू, ग्राम प्रधान अहिरौली अमड़ी, तिघरा दाउदपुर एवं भगवानपुर मंझरिया व न्योरी के अलावा खजला व्यवसाई सुभाष चंद्र, शिवकुमार तिवारी, रमेशचंद शर्मा व क्षेत्र के अन्य तमाम गणमान्य व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

पाइप लाइन से होगी पेयजल आपूर्ति

जिलाधिकारी के मंशानुरूप इस बार मेले में बोरवेल से पाइप लाइन को जोड़कर श्रद्धालु एवं मेला व्यवसायियों के लिए जलापूर्ति किए जाने की योजना पर काम किया जाएगा। डीएम के निर्देश पर मेले में पहली बार जल निगम विभाग द्वारा मेलार्थियों को पाइप लाइन के जरिए मेला क्षेत्र में जलापूर्ति की जाएगी।

कृपाशंकर यादव बने मेला प्रभारी

किछौछा चौकी प्रभारी रहे उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव को पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने इस बार गोविंद साहब मेले के सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौंपते हुए उन्हें मेला कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है। मेला प्रभारी ने बताया कि आगामी मेला प्रभारी ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में सुरक्षाकर्मियों की आमद हो जाने के बाद मेले में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें