Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsCMO Inspects CHC Baskhari Staff Nurse Absent Cleanliness Issues Noted

सीएमओ ने काटा एक दिन का वेतन

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में सीएमओ डॉ राजकुमार ने सीएचसी बसखारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉफ नर्स अनुपम यादव अनुपस्थित पाई गईं, जिसके लिए उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। गंदगी और सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 9 Feb 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
सीएमओ ने काटा एक दिन का वेतन

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीएमओ डॉ राजकुमार के निरीक्षण में रविवार को सीएचसी बसखारी में तैनात स्टॉफ नर्स अनुपस्थित मिलीं। इस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वार्ड में फैली गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ डॉ राजकुमार ने रविवार को अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ के साथ सीएचसी बसखारी का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि स्टॉफ नर्स अनुपम यादव बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। इस पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वार्ड का जायजा लिया, तो जगह जगह गंदगी फैली मिली। बेड पर बेड शीट भी नहीं थी। इस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ प्रभाकर को फटकार लगाते हुए साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा निरीक्षण में इस प्रकार की लापरवाही मिली, तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें