ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअन्न महोत्सव को प्रभावी ढंग से मनाएं: डीएम

अन्न महोत्सव को प्रभावी ढंग से मनाएं: डीएम

अम्बेडकरनगर। अन्न महोत्सव गुरुवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। आपूर्ति विभाग व संबंधित...

अन्न महोत्सव को प्रभावी ढंग से मनाएं: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 03 Aug 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। अन्न महोत्सव गुरुवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। आपूर्ति विभाग व संबंधित विभाग महोत्सव मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया जाएगा। जिसका सजीव प्रसारण सुनने के लिए उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर समुचित व्यवस्था करेंगे। इस दौरान जन प्रतिनिधि उचित दर की दुकान पर पहुंचकर शासन स्तर से उपलब्ध कराए गए बैग में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण करेंगे। प्रात: 10 बजे प्रसारण को सुनने के लिए कोटेदार 100-100 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि महोत्सव को सफल एवं प्रभावी ढंग से मनाने के लिए सचिव, आंगनबाड़ी, स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम प्रधान दुकान स्तर पर अपना योगदान देंगे। उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों से गुरुवार को उचितदर विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर अन्न महोत्सव में योगदान करने का अनुरोध किया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारीय व संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें