ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर पहले दिन 370 का जारी किया आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

पहले दिन 370 का जारी किया आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

अम्बेडकरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डेन कार्ड बनाने का विशेष अभियान...


पहले दिन 370 का जारी किया आयुष्मान गोल्डेन कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 26 Jul 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डेन कार्ड बनाने का विशेष अभियान शुरू हुआ है। सोमवार से आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हुआ। पखवाड़े में गांव-गांव कैम्प लगाकर कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़े के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने का गांवों शिविर का आयोजन आठ अगस्त चलेगा।

सोमवार को पहले दिन 40 गांवों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने का शिविर आयोजित हुआ। इसमें महज 370 का गोल्डेन कार्ड बन सका। हर ब्लॉक में कम से कम चार गांवों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने का शिविर आयोजित हुआ मगर प्रधानों व आशाओं के कम दिलचस्पी लेने तथा स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कार्ड बनाने कम लोग शिविर में पहुंचे। ऐसा तब है जब अभियान में उन परिवारों का कार्ड बनाने का आदेश है जिनके पास गोल्डन कार्ड नहीं है। कार्ड विहीन पिीवारों की सूची प्रधानों और आशाओं को पहले ही उपलब्ध कराकर शिविर में भेजने को कहा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पहले दिन कतिपय कारणों और समस्या से कम कार्ड बने। मंगलवार से आयुष्मान पखवाड़े के आयोजित होने वाले शिविरों में सम्बंधित गांवों के शत प्रतिशत परिवारों का कार्ड बनाने का प्रयास होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें