ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-महिला किसानों ने लाइन से बोई गई गेहूं की फसल देखा

अम्बेडकरनगर-महिला किसानों ने लाइन से बोई गई गेहूं की फसल देखा

अम्बेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर के ग्राम पंचायत सल्लाहपुर अकबालपुर में महिला किसान भ्रमण टीम...

अम्बेडकरनगर-महिला किसानों ने लाइन से बोई गई गेहूं की फसल देखा
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 25 Jan 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर के ग्राम पंचायत सल्लाहपुर अकबालपुर में महिला किसान भ्रमण टीम की बहनों ने लाइनसोइंग गेहूं के फर्म का विजिट किया। रुकुनपुर, सल्लाहुद्दीनपुर, सेंठाकला, टिकरी, खजुरी, खालिसपुर से चल कर भ्रमण टीम की बहनों ने लाइनसोइंग विधि से किया गया गेहूं के प्रदर्शन की फसल का भ्रमण कर कहा कि हम सीखेंगे हम करेंगे और हम आगे बढ़ेंगे का नारा दिया।

संस्था जन शिक्षण केन्द्र की सचिव पुष्पा पाल ने कहा कि हम बहनें देखकर सीखने वाली पद्धति में विश्वास करते हैं। खेती हमरी आजीविका का मुख्य स्रोत है। महिला किसानों ने ठाना है खेती के जरिये लाना नया जमाना है के इस नये अंदाज में नई खेती, नई तकनीकी विधि से फसल उगाकर हम बहने अपने जन शिक्षण वूमेन फारमर प्रोड्यूसर कम्पनी को मजबूत करेंगे। यूरोपियन यूनियन, वार्नफाण्डेन, चाइल्डफंड इंडिया के सहयोग से संचालित कार्यक्रम में तकनीकी खेती को बढ़ावा देने व कम लागत में ज्यादा उत्पादन के उद्देश्य से एक समूह की बहने दूसरेेसमूह से की गईगतिविधियों व खेत का भ्रमण कर फसल को देखा। भ्रमण टीम में विजयलक्ष्मी, शारदा, राधिका, रेखा, अर्चना, सरोज, शोभावती, अनरमा, किसमत्ती, गुलाबपत्ती आदि शामिल रहीं। इस अवसर पर संस्था एमआई कोआर्डिनेटर सिद्धार्थ सिंह, कम्यूनिटी मोबलाइजर हेमलता, सुधीर, शम्भूनाथ, रामहित उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें