अम्बेडकरनगर-महज 891 में लगवाया टीका
अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना का कहर बरप रहा है। प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित...

अम्बेडकरनगर हिन्दुस्तान संवाद
जिले में कोरोना का कहर बरप रहा है। प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित हो रहे हैं। कईयों की मौत हो रही है। फिर भी लोग कोरोना रोधी टीका लगवाने से बच रहे हैं। टीका लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसकी बानगी प्रत्येक कार्य दिवस पर चलने वाला वैक्सीनेशन का अभियान है।
मंगलवार को भी 30 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का अभियान चला। 36 सौ को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य के सापेक्ष महज 24.75 फ़ीसदी यानि 891 ने ही टीका लगवाया। इसमें भी 300 ऐसे लोग थे जिनको दूसरा टीका लगा। 558 ही 45 और उससे अधिक आयु के लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने सभी से टीका लगवाने की अपील की है। टीकाकरण सत्र का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ संजय वर्मा और डीएमसी आरती यादव ने निरीक्षण किया। कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।
