ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर, थानाध्यक्ष बब्बूलाल की मौत के रहस्य से नहीं उठा पर्दा

अम्बेडकरनगर, थानाध्यक्ष बब्बूलाल की मौत के रहस्य से नहीं उठा पर्दा

अम्बेडकरनगर। निज संवाददाता

अम्बेडकरनगर, थानाध्यक्ष बब्बूलाल की मौत के रहस्य से नहीं उठा पर्दा
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 28 Feb 2020 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। निज संवाददाता

जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अनसुलझी पहेली बनी हुई है। घटना के 24 घंटे बाद भी मौत के रहस्य से पर्दा उठ नहीं सका है। हालांकि पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है, लेकिन परिजन इससे सहमत नहीं हैं। पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका प्रकट करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।जैतपुर थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्र बीते मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे गश्त से लौटने के बाद हमराही सिपाहियों से यह कहकर अपने कमरे में सोने चले गए कि रात्रि ढाई से तीन बजे स्वाट टीम के साथ दबिश देने के लिए चलना है। थानाध्यक्ष का फोन रिसीव न होने पर करीब तीन बजे स्वाट टीम थाने पहुंची थी। फालोवर कन्हैया लाल तिवारी थानाध्यक्ष को जगाने पहुंचा तो कमरे के अंदर उनकी लाश पंखे से फंदे से लटकी हुई थी। थानाध्यक्ष बब्बूलाल मिश्र की हत्या हुई या उन्होंने आत्महत्या की, इस रहस्य पर पर्दा पड़ा हुआ है। कमरे में फांसी पर लटका रहना, गले के पिछले भाग में चद्दर का फंदा होना, पांव जमीन पर छूते रहना और अंदर से दरवाजा खुला रहना यह सब संदेह के घेरे में है। मिलनसार, हंसमुख और बेबाक टिप्पणी के लिए चर्चित थानाध्यक्ष बब्बूलाल मिश्र का आत्महत्या करना अपने आप में एक अहम सवाल पैदा कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात सामने आई है। जानकारों का कहना है कि आत्महत्या और हत्या दोनों परिस्थितियों में हैंगिंग होता है। हैंगिंग को सिर्फ आत्महत्या से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। लोगों का कहना है कि सुनियोजित ढंग से हत्या करके साक्ष्य को मिटाने के लिए पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा है। हालांकि परिजन इस बात से सहमत नहीं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें