अम्बेडकरनगर-सामूहिक विवाह योजना में 1158 जोड़े दाम्पत्य सूत्र के बंधन में बंधेंगे
अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1158 जोड़े शादी करेंगे। समाज कल्याण विभाग की तैयारी जोरों पर है। योजना के तहत 35 हजार रुपए वर-वधू के खाते में और 15 हजार की सामग्री उपहार में दी...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1158 जोड़े दाम्पत्य सूत्र के बंधन में बंधेगे। नवम्बर माह में आयोजित होने कार्यक्रम की तैयारी समाज कल्याण विभाग की तरफ से तेज कर दिया गया है। इसके लिए विकास खंडों में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक पात्रों को लाभ दिलाने की तैयारी है। आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के हाथ पीले करने के लिए संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत वर-वधू के खाते में 35 हजार रुपए की राशि भेजी जाती है। जबकि 15 हजार की सामग्री उपहार में दी जाती है। योजना के तहत इस वर्ष 1158 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के तहत ब्लाक स्तर व जिला समाज कल्याण विभाग स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है। अब तक आठ सौ से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं। अधिक से अधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाने के लिए कर्मचारी पात्रोंेके घर पहंुच कर योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक योजना का लाभ दिलाने के लिए ब्लाक स्तर पर वृहद तौर पर प्रचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो आवेदक कार्यालय पहुंच कर सम्पर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।