ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-युवा अमन वर्मा ने प्रसूता को रक्तदान कर जान बचाई

अम्बेडकरनगर-युवा अमन वर्मा ने प्रसूता को रक्तदान कर जान बचाई

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता सामान्य दिनों में जब रक्तदान की बात आती थी तो लोग...

अम्बेडकरनगर-युवा अमन वर्मा ने प्रसूता को रक्तदान कर जान बचाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 27 Apr 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर निज संवाददाता

सामान्य दिनों में जब रक्तदान की बात आती थी तो लोग अपने मित्र-रिश्तेदारों तक से किनारा कस लेते थे, वहीं इस कोरोना संकट के बाद से तो लोग रक्तदान से एकदम किनारा कस चुके हैं। परिणामस्वरूप जनपद के सारे रक्तकोष रक्त की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे ही माहौल में एक प्रसूता मंजू यादव को बी पॉजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता पड़ी तो जनपद के दोनों रक्तकोषों में रक्त की उपलब्धता नहीं थी।

परिजनों ने तमाम कोशिशों के बाद यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्त से संपर्क साधा, जिसके बाद की कोशिश के परिणामस्वरूप युवान फाउंडेशन से जुड़े युवा अमन वर्मा ने सहर्ष रक्तदान की इच्छा जताई और तुरन्त मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर इस संकटकाल में मानवता का मिसाल प्रस्तुत की। समय पर रक्त पाकर मंजू यादव के परिजनों ने युवान फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. विपिन, लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित, रमेश व अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्त ने बताया कि उनकी ओर से बीते कोरोनाकाल से अब तक आयोजित 10 शिविरों के माध्यम से कुल 97 यूनिट रक्त युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन के माध्यम से इकट्ठा कर कोरोना व अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें