ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-सरकार ने पूंजीपतियों को दिया गांव-गरीब का हक: सपा

अम्बेडकरनगर-सरकार ने पूंजीपतियों को दिया गांव-गरीब का हक: सपा

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी संविधान बचाओ-भाजपा हटाओं-खेत-खलिहान बचाओ अखिलेश यादव संदेश यात्रा 25वें दिन बेवाना...

अम्बेडकरनगर-सरकार ने पूंजीपतियों को दिया गांव-गरीब का हक: सपा
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 21 Oct 2021 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी संविधान बचाओ-भाजपा हटाओं-खेत-खलिहान बचाओ अखिलेश यादव संदेश यात्रा 25वें दिन बेवाना पहुंची। बेवाना में सेक्टर की बैठक हुई और 2022 में सपा की सत्ता में वापसी कराने का संकल्प लिया गया। वहीं रामलीला मैदान में हुई जनसभा में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने भालपा सरकार पर निशाना साधा।

बहलोलपुर, अहेथिया किशुनीपुर, बेवाना, समोखपुर व अन्य गांवों की बैठक की पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र चौधरी ने किया। वहीं सपा के अकबरपुर विधानसभा उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी गुड्डू के संयोजन में हुई बैठक और सभा में पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब और भी गरीब हुआ है और उनके विकास की गति बड़े लोगों को दिया गया है। एक देश एक टैक्स की बात बोलकर भाजपा सरकार ने सभी वर्गों की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का काम किया है। कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ही एक मात्र विकल्प है। कहा कि प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकें। सभा में विधानचन्द्र चौधरी, च्द्रिरका प्रसाद यादव, हरीराम मौर्या जी, जिपं सदस्य डॉ प्रतिमा यादव, सूरज यादव, संजय गौतम मौजूद रहे। इसी कड़ी में सेक्टर सोनगांव की बैठक हुई। इसमें इमामपुर, मीरपुर शेखपुर, सुईडीह, अरिया, सम्मनपुर, बरधा भिऊरा के लोग शामिल रहे। यात्रा का समापन 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती के अवसर पर नेवतारिया के शैलेन्द्रालय मैदान में जन सम्मेलन से होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें