ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-101 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाईपास

अम्बेडकरनगर-101 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाईपास

अम्बेडकरनगर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 146

अम्बेडकरनगर-101 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाईपास
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSat, 04 Dec 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 146 करोड़ की लागत की तीन परियोजनाओं की घोषणा कर कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है। कटेहरी बाजार वासियों की बहुप्रतीक्षित बाईपास की मांग को पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने इसी घोषणा मंच से ही की। इसके साथ ही उन्होंने दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की भी घोषणा की।

सवा अरब से अधिक रुपए लागत की सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद अपने संबोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कटेहरी में बाईपास बनाने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय नेताओं द्वारा की जा रही मांग को ध्यान में रखते इसकी घोषणा की। 101 की लागत से कटेहरी बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा गोसाईगंज-भीटी के चौड़ीकरण की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। इसकी लागत 25 करोड़ रुपये का आगणित की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कटेहरी विधानसभा की जनता को सौगात देते हुए महरुआ- मिझौडा और यादव नगर सड़क के चौड़ीकरण की। इसका निर्माण 20 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजकर इसकी स्वीकृति कराएं। उनकी घोषणा से वहां पर मौजूद भीड़ ने खूब तालियां बजाई। उप मुख्यमंत्री ने भीड़ से पूछा कि और भी कुछ चाहिए तो बता दीजिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें