ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर आलापुर एसडीएम ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया, दी क्षतिपूर्ति

आलापुर एसडीएम ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया, दी क्षतिपूर्ति

देवरिया बाजार संवाददाता एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को मातहतों के साथ...


आलापुर एसडीएम ने बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया, दी क्षतिपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSun, 24 Oct 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

देवरिया बाजार संवाददाता

एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को मातहतों के साथ तहसील क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने बाढ़ एवं बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति भी प्रदान की। गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गई।

बाढ़ ग्रस्त गांवों में जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है वैसे वैसे ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियां घेर रही हैं। वहीं बाढ़ एवं बारिश के चलते ग्रामीणों की फसलें तो बर्बाद ही हुईं तमाम ग्रामीणों के आशियाना भी बह गए। इन्हीं सब समस्याओं के मद्देनजर रविवार को एसडीएम धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा एवं अन्य राजस्व कर्मियों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ क्षेत्र के आराजी देवारा, माझा कम्हरिया, कल्लू का पुरवा, अंशु का पुरवा बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा कर जायजा लिया। एसडीएम ने मौके पर जाकर लोगों के नुकसान का आंकलन किया तथा उन्हें क्षतिपूर्ति भी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें दवाएं दी गईं। एसडीएम ने बताया कि पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। गांव-गांव टीम भेजकर स्थिति का आकलन किया जा रहा है तत्पश्चात सभी को मदद मुहैया कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें