Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsAkkbarpur-Dostpur Road Bridge Hazard Narrow Width Causes Traffic Issues
पुलिया संकरी होने से दुर्घटना की आशंका
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग पर बेवाना और शिवरानाली के बीच स्थित पुलिया सड़क की चौड़ाई के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही है। यह पुलिया, जो सैकड़ों वर्ष पुरानी है, कठुआ पुल के नाम से...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 29 Dec 2024 10:41 PM

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर-दोस्तपुर मार्ग के बेवाना व शिवरानाली के मध्य स्थित पुलिया हादसे को दावत दे रही है। सड़क की चौड़ाई से पुलिया का दायरा कम है ऐसे में आवागमन में यह पुलिया बाधक बनी हुई है। यह पुलिया बेवाना थाना से अकबरपुर की तरफ करीब पांच सौ मीटर पर स्थित है। इस पुलिया का निर्माण सैकड़ों वर्ष पूर्व हुआ है। आज भी यह पुलिया कठुआ पुल के नाम से जाना जाता है। जब कि यह मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।