ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसूर्य ग्रहण के बाद समाजसेवी ने राशन और पीपल के पौधे बांटे

सूर्य ग्रहण के बाद समाजसेवी ने राशन और पीपल के पौधे बांटे

अम्बेडकरनगर। फादर्स डे एवं सूर्य ग्रहण के संयोग पर सूर्य ग्रहण के पश्चात दान देने की परंपरा एवं पुत्र धर्म का निर्वहन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने रविवार को गरीब व नि:सहाय लोगों को राशन किट...

सूर्य ग्रहण के बाद समाजसेवी ने राशन और पीपल के पौधे बांटे
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSun, 21 Jun 2020 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। फादर्स डे एवं सूर्य ग्रहण के संयोग पर सूर्य ग्रहण के पश्चात दान देने की परंपरा एवं पुत्र धर्म का निर्वहन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने रविवार को गरीब व नि:सहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया। राशन किट के साथ उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जरूरतमंदों में एक-एक पौधे का भी वितरण किया।वैसे तो वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव अपनी टीम के सदस्यों के साथ लॉकडाउन के पहले ही दौर से लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री से संबंधित किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एक पौधा उपलब्ध करा रहे हैं। रविवार को फादर्स डे व सूर्य ग्रहण के संयोग के दौरान शरद यादव ने पुत्र धर्म का निर्वहन करते हुए असहाय लोगों के बीच पहुंचकर जरूरी राशन सामग्री की किट के साथ 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पूजनीय वृक्ष पीपल के पौधे को भी वितरित किया। इस दौरान शरद यादव ने बताया कि फादर्स डे व सूर्य ग्रहण हमारी आस्था का विषय है। आज हम जिस मुकाम पर हैं या हमें जो कुछ भी मिला है वह हमारे आराध्य देवी-देवताओं के साथ हमारे पूज्यनीय पिताजी के आशीर्वाद की देन है। शरद यादव ने रविवार को बसखारी में स्थित अपने केएन इंडस्ट्रीज और शुकुल बाजार में पहुंच कर जरूरतमंदों को राशन किट के साथ-साथ पीपल के वृक्ष का एक पौधा भी दिया। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद जावेद राइन, मोहम्मद इरफान, समाजसेवी नितिन वर्मा, सैयद दानिश, मोहम्मद कलाम शाह, अभिषेक यादव बड़े बाबू, शोभाराम यादव, अजय कुमार यादव, नदीम खान, राहुल गौड़ व अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें