एडीओ पंचायत और दो सफाई कर्मचारी निलंबित
भीटी, संवाददाता। विकास खंड भीटी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत और दो सफाई कर्मचारियों...
भीटी, संवाददाता। विकास खंड भीटी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत और दो सफाई कर्मचारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दो अन्य सफाई कर्मचारियों पर भी निलंबन की तलवार लटकी हुई है।
बताया जाता है कि कुछ सफाई कर्मचारियों का आरोप था कि मस्टर रोल जमा करने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिसका एक तथाकथित वीडियो किसी सफाई कर्मी ने बनाकर वायरल किया था। (हिंदुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता)। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि एडीओ पंचायत रामजी शास्त्री, सफाई कर्मचारी बृज मोहन, राम सहाय यादव को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो सफाई कर्मचारियों के निलंबन का आदेश शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।