ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसोशल मीडिया में वाहवाही लूटी, विधायक निधि खाते में पैसे ही नहीं

सोशल मीडिया में वाहवाही लूटी, विधायक निधि खाते में पैसे ही नहीं

अम्बेडकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद

सोशल मीडिया में वाहवाही लूटी, विधायक निधि खाते में पैसे ही नहीं
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 27 Mar 2020 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनी निधि से 25 और 50 लाख रुपए का पत्र लिखकर सोशल मीडिया में वाहवाही लूटने वाले विधायकों के खाते में पैसा ही नहीं बचा है। कटेहरी विधायक के खाते में एक लाख 10 हजार और अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर के खाते में तीन लाख रुपए ही बचे हैं। सीडीओ ने बताया कि जिनके खाते में विधान मंडल निधि का पैसा था उसको पूरी कार्यवाही के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खाते में स्थानान्तरित कर दिया गया।कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव की रोकथाम के लिए पिछले दिनों जिले के सांसद और विधायकों ने अपनी निधियों के माध्यम से मास्क, सेनेटाइजर और अन्य उपकरण खरीदने के लिए अपने प्रस्ताव भेजे थे। पत्र लिखने के बाद माननीयों की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा भी हुई थी। हालांकि जितनी तेजी से माननीयों ने अपनी निधि से स्वास्थ्य से सम्बंधी सामनों और उपकरणों को खरीदने के लिए पत्र लिखा था कि उतनी तेजी से उनके पत्र विकास भवन में पहुंचे नहीं थे। इस बीच सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने माननीयों के पत्र पहुंचने पर सामान और उपकरण खरीदने के लिए धन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्थानान्तरित कर दिए। विकास भवन के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं अकबरपुर विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए 25 लाख रुपए अपनी निधि से देने के लिए पत्र लिखा था। अब पता चल रहा है कि उनके खाते में तीन लाख रुपए ही बचे हैं। वहीं पूर्व मंत्री एवं कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने 50 लाख रुपए अपनी निधि से देने का प्रस्ताव किया था, लेकिन उनके खाते में एक लाख 10 हजार रुपए ही बचे हैं। सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 52 लाख रुपए विभिन्न विधायकों की निधि का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खाते में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें