ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-पांच प्रधान और एक जिपं सदस्य प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर-पांच प्रधान और एक जिपं सदस्य प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इंदईपुर हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड बसखारी क्षेत्र में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के आखिरी...

अम्बेडकरनगर-पांच प्रधान और एक जिपं सदस्य प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 27 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदईपुर हिन्दुस्तान संवाद

विकास खंड बसखारी क्षेत्र में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पुलिस व प्रशासन को छकाकर चुनाव आयोग व शासन के आदेशों को दरकिनार कर दिन भर बिना परमिशन के चुनाव प्रचार करते रहे। पुलिस प्रशासन दिनभर आचार संहिता का पालन करवाने के लिए सड़कों पर दौड़ती रही। बसखारी पुलिस ने प्रधान पद के पांच व जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी समेत डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

विकास खंड बसखारी के 69 ग्राम पंचायत प्रधान पद, 96 बीडीसी व 835 ग्राम पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन के लिए 29 अप्रैल को मतदान शुरू होगा। मंगलवार शाम से ही चुनावी प्रचार प्रसार बंद करने का निर्देश हुआ था। इसके इतर प्रत्याशी धड़ल्ले से चुनाव आयोग व शासन के आदेशों की अनदेखी करते रहे। वहीं ग्राम पंचायतों में पूरी रात प्रधान पद के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अनेकों जतन कर रहे हैं। बसखारी थाने के उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करने के लिए सड़क पर निकले तो शासन के आदेशों को ताख पर रखने वाले कई प्रत्याशियों के वाहन भाग खड़े हुए तो कई पुलिस के गिरफ्त में आ गये। बजदहिया पाईपुर गांव में प्रधान पद की उम्मीदवार रिंका गौतम पत्नी अवधेश, राम उजागीर पुत्र धनगू समेत तीन प्रधान पद के प्रत्याशी तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी बाबूलाल पुत्र खुशीराम निवासी अच्छी बाजार आलापुर, प्रधान पद के प्रत्याशी सर्वेश वर्मा पुत्र जियालाल निवासी मजगवां आलापुर, मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद हसन मसड़ा मोहनपुर बसखारी भारी भीड़ के साथ मोटरसाइकिल रैली व नियम विरुद्ध चुनाव प्रचार करते पाए गए, जिस पर उपनिरीक्षक चंदभान यादव ने सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पांच प्रधान व एक जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी समेत 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें