ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर83 घण्टे का लॉकडाउन हुआ 111 घण्टे का

83 घण्टे का लॉकडाउन हुआ 111 घण्टे का

अम्बेडकरनगर। बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को कम करने और संक्रमण की कड़ी को...

83 घण्टे का लॉकडाउन हुआ 111 घण्टे का
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 03 May 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को कम करने और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए 83 घंटे के लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की अवधि को अब 111 घंटे का कर दिया गया। इससे मंगलवार की सुबह सात बजे लॉकडाउन खत्म होने और बाजार खुलने की बाट जोहने वालों को झटका लगा है।

पहले प्रदेश सरकार ने बीते सप्ताह के शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक के 83 घंटे के लॉकडाउन का ऐलान किया था। एलान के अनुसार मंगलवार की सुबह सात बजे लॉकडाउन की अवधि समाप्त होती। बीते तीन दिनों से लॉकडाउन के चलते घरों में कैद रहे लोगों को मंगलवार की सुबह खरीदारी की उम्मीद थी, लेकिन प्रदेश सरकार ने सोमवार को ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा। अब लॉकडाउन गुरुवार की सुबह सात बजे तक रहेगा। इससे मंगलवार को बाजार खुलने की संभावना खत्म हो गई है। हालांकि जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर का बाजार मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के चलते बंद ही रहता है, लेकिन अन्य कस्बों में बाजार खुलने से लोगों को आवश्यक वस्तुओं खासकर फल, सब्जी, बिस्कुट, राशन की खरीदारी करने की तैयारी पर ग्रहण लग गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें