ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर बीओबी की 43 शाखाओं में 8.38 करोड़ का ऋण वितरण

बीओबी की 43 शाखाओं में 8.38 करोड़ का ऋण वितरण

अम्बेडकरनगर। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जनपद की सभी 43 शाखाओं


बीओबी की 43 शाखाओं में 8.38 करोड़ का ऋण वितरण
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 28 Jun 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जनपद की सभी 43 शाखाओं में किसान मेला आयोजित हुआ। वर्चुअन मेले में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण हुआ। इससें 735 किसानों को लाभान्वित किया गया और 8.38 करोड़ रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड एक ही दिन में निर्गत किया गया।

मेले में 538 किसानों के आवेदन पत्र भी स्वीकृत किया गया। साथ ही कार्ड ल्जारी करने का आश्वासन दिया गया। मेले में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय, उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक आशीष सिंह तथा समस्त शाखा के शाखा प्रबंधक मौजूदगी रही। अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि किसानों को सस्ता ऋण एवं सुलभ ऋण मुहैया कराना बैंक तथा सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। कोरोना के इस काल में बैंकों से किसानों की ओर से जो भी मदद होगी वह बिना रोक-टोक के की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें