ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर सर्जरी के लिए 11 बच्चों का हुआ चयन

सर्जरी के लिए 11 बच्चों का हुआ चयन

अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मूक बधिर बच्चों का नि:शुल्क कोक्लियर इम्पलांट...



सर्जरी के लिए 11 बच्चों का हुआ चयन
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 26 Oct 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मूक बधिर बच्चों का नि:शुल्क कोक्लियर इम्पलांट सर्जरी कराएगा। इस बाबत जिला स्तरीय मूक बधिरता स्क्रीनिंग शिविर 28 अक्तूबर जिला अस्पताल में आयोजित होगा। शिविर में सर्जरी के लिए जन्म से पांच साल तक के मूब बधिर बच्चों को नि:शुल्क कोक्लियर इम्पलांट सर्जरी के चिन्हित किया जाएगा। स्क्रीनिंग शिविर के पहले ही नि:शुल्क कोक्लियर इम्पलांट सर्जरी के लिए आठ बच्चे चिन्हित हो चुके हैं। प्रभारी महबूब आलम ने बताया कि चयन राम अरिया बाजार, रोली जीजीआई बेवाना, हरी भजन अशरफाबाद, माधुरी अशरफाबाद, अनीषा रुष्तमपुर अशरफपट्टी, प्रिंस गौरा बसंतपुर, शिवा अन्नावां, अभिनीत गनेशपुर, अनुष्का छितुनी, अर्जुन भारीडीहा, सौम्या आजमपुर शेखपुर शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें