ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरसीएमओ के खाते में पहुंचा सांसद और विधायकों का 1.16 करोड़

सीएमओ के खाते में पहुंचा सांसद और विधायकों का 1.16 करोड़

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामान और उपकरण खरीदने के लिए सांसद और विधायकों के प्रस्ताव पर अंतिम रूप से मुहर लगाते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए ने 1.16 करोड़ रुपए सीएमओ को भेज दिया...

सीएमओ के खाते में पहुंचा सांसद और विधायकों का 1.16 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 31 Mar 2020 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामान और उपकरण खरीदने के लिए सांसद और विधायकों के प्रस्ताव पर अंतिम रूप से मुहर लगाते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए ने 1.16 करोड़ रुपए सीएमओ को भेज दिया है। सांसद रितेश पान्डेय ने 40 लाख जनपद और 10 लाख रुपए गोशाईगंज विधानसभा के लिए अयोध्या जनपद को भेजा है। सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद रितेश पान्डेय ने आईसीयू वेंटिलेटर, चिकित्सकों के लिए पीपीई किट, फेस मास्क, क्वारन्टीन वार्ड बनाने, थर्मल स्कैनर्स, इन्फ्ररारेड थर्मामीटर खरीदने के लिए कहा है। वहीं विधायक संजू देवी का 10 लाख रुपए, विधायक अनीता कमल का 15 लाख रुपए, विधायक सुभाष राय का 10 लाख रुपए, विधायक राम अचल राजभर का 3.64 लाख रुपए, विधायक लालजी वर्मा का 24.99 लाख रुपए और एमएलसी हीरालाल यादव का 12.50 लाख रुपए है। एमएलसी हीरालाल यादव ने 12.50 लाख रुपए अयोध्या जिले को भी दिया है। कटेहरी विधायक लालजी वर्मा ने बताया कि 25 लाख रुपए इस वित्तीय वर्ष में दिया गया है अगले वित्तीय वर्ष में भी वे 25 लाख रुपए कोरोना वायरस के बचाव का उपकरण खरीदने के लिए देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें