ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश से फजीहत, मोहल्ले व सड़कें लबालब

बारिश से फजीहत, मोहल्ले व सड़कें लबालब

दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में...

दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में...
1/ 2दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में...
दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में...
2/ 2दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में...
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादFri, 04 Oct 2019 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन से हो रही बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के कई मोहल्ले बारिश से लबालब हो गए। अल्लापुर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। कई मोहल्लों व गलियों में पानी जमा हो गया। सैकड़ों घरों में पानी घुस गया। हर जगह नगर निगम पंप लगाकर पानी निकालने में जुटा है। अफसरों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से दिक्कत बढ़ गई है। बारिश रुक जाय तो पानी निकल जाएगा।

अल्लापुर में करीब 15 हजार घर हैं। इनमें तकरीबन ढाई लाख लोग रहते हैं। बुधवार और गुरुवार की जोरदार बारिश से अल्लापुर में कैलाशपुरी, शिवाजीनगर, रामानंदनगर, बाघम्बरी रोड, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम, मटियारा रोड समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। नीचे पानी भरने से हजारों लोग घर की दूसरी मंजिल पर रह रहे हैं। दूसरी ओर करैलाबाग, मीरापट्टी, प्रीतमनगर समेत कई मोहल्लों में पानी भर गया। जयंतीपुर स्थित गोकुल आवास कालोनी में पानी भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि समीप के एक पार्क को ऊंचा करने से बारिश का पानी कालोनी में घुस जाता है।

बक्शीबांध के नीचे लगे 16 पंप चालू

मीरापट्टी, करैलाबाग, जार्जटाउन स्थित लिडिल रोड, एएन झा मार्ग, सीएमपी के पीछे समेत कई सड़कें जलमग्न हैं। यहां भी पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। बक्शीबांध के नीचे अल्लापुर की तरफ पंपिंग स्टेशन पर लगे 15 पंप चालू हैं। इसके अतिरिक्त एक बड़ा पंप भी लगाया गया है। पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने डीएम भानुचंद्र गोस्वामी को स्थिति से अवगत कराया। बक्शीबांध पर लगे दो स्लूज गेट बाढ़ के कारण बंद हैं। अल्लापुर का पानी निकालने के लिए मोरी गेट भी खोल दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें