ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभेड़ की ऊन के लिए भगवतपुर में बनेगा वाशिंग प्लांट

भेड़ की ऊन के लिए भगवतपुर में बनेगा वाशिंग प्लांट

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रयागराज में भेड़ पालकों के ऊन के लिए वाशिंग प्लांट स्थापित...

भेड़ की ऊन के लिए भगवतपुर में बनेगा वाशिंग प्लांट
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबादThu, 16 Jan 2020 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रयागराज में भेड़ पालकों के ऊन के लिए वाशिंग प्लांट स्थापित होगा। सर्वप्रथम भगवतपुर में वाशिंग प्लांट और ्प्रिरंग कार्डिंग मशीन लगाई जाएगी। जिसके जरिए दो लाख किलो ऊन तैयार होगा। प्रयागराज में 43 ऊन जमा केंद्र बनेंगे। जिसके जरिए एक हजार परिवार लाभान्वित होंगे।लखनऊ-सुल्तानपुर होते हुए बुधवार शाम तकरीबन 6.30 बजे अपने आवास पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने उद्योग विभाग, खादी व ग्रामोद्योग, पशु विभाग और भेड़ पालकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक की और पाल समाज के जीवकोपार्जन संकट से रूबरू हुए। मंथन के बाद भेड़ पालक भी सहमत हुए कि प्रयागराज में वृहद योजनाओं के जरिए रोजगार का सृजन किया जा सकता है। पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में लगभग एक लाख पच्चासी हजार भेड़ की जनसंख्या है जिसमें कादिलपुर शहर पश्चिमी में 39593 भेड़ है। मंत्री ने 30 जनवरी तक भेड़ पालकों के उत्थान के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही भेड़ों की बीमारियों और इलाज के समुचित इंतजाम के निर्देश दिए।भेड़ पालकों के प्रतिनिधि मंडल में मेजा से गुलाब चंद पाल, फूलपुर से अशोक पाल, सोरांव से हीरालाल पाल और शहर पश्चिमी कादिलपुर से जगदीश पाल, रामकरण दुबे, रामलोचन साहू, मान सिंह पाल, भइया लाल पाल, महेश पाल, सूर्य पाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें